गया शहर का पहला वाटर एटीएम का मगध प्रमंडल आयुक्त ने किया उद्घाटन, ₹3 में मिलेगी ठंडा पानी

आज दिनांक 14 मार्च 2024 को आयुक्त कार्यालय परिसर मगध प्रमंडल गया में शहर का पहला वाटर एटीएम का उद्घाटन श्री मयंक बड़वड़े आयुक्त, मगध प्रमंडल गया के कर कमल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमलेश कुमार दिवाकर निदेशक एमडीए फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड श्री सुशील कुमार सचिव मगध प्रमंडल गया श्री हेमंत कुमार सहायक प्रशासि पदाधिकारी श्रीमती रूबी कुमारी महिला प्रशासन पदाधिकारी श्री मुनाजिर हुसैन सुनील कुमार डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा प्रवीण जोशी अभिषेक कुमार पूजा मिश्रा एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
विदित हो की यह वाटर एटीएम शहर का पहला वाटर एटीएम है जिससे क्यूआर कोड को स्कैन कर या आरएफआईडी कार्ड यानी एटीएम कार्ड तथा सिक्का डालकर अपनी आवश्यकता अनुसार शुद्ध एवं ठंडा पानी 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग जिन्हें 1 लीटर का बोतल ₹20 में खरीदना पड़ता है उन्हें ठंडा पानी मात्र ₹3 में ही कार्यालय परिसर के अंदर ही मिल जाएगा। इस वाटर एटीएम के उपयोग से प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगा क्योंकि यह वाटर एटीएम जीरो वेस्टेज सिद्धांत पर काम करता है और गुणवत्ता की जांच वैद्य लेबोरेटरी के द्वारा किया जाता है ।यह वाटर एटीएम एमडीए फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगाया गया है जो गया शहर का इकलौता लाइसेंसी आर ओ प्लांट है। एमडीए फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड शहर का एकमात्र आर ओ वाटर सप्लायर है जिसे सेंट्रल ग्राउंडवाटर बोर्ड एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित है तथा पानी बेचने का अधिकृत लाइसेंस एफएसएसएआई द्वारा भी जारी है।

Water ATM Manufacturer – Extreme Controls And Automation Pvt. Ltd.
Email: sales@vending99.com

Phone: 8383887370 – 9212426695

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *